गुरुवार, 23 अप्रैल 2009

बोकारो के तीन हजार युवा प्रशिक्षित होंगे

भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा अनुमोदित पाठ्यक्रम के आधार पर जन शिक्षण संस्थान चालू वित्तीय वर्ष में बोकारो जिले के कोई तीन हजार युवाओं को अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण देगा।
संस्थान के चेयरमैन श्री किशोर कुमार के मुताबिक बीते वित्तीय वर्ष में बोकारो जिले के नौ प्रखंडों में से चार प्रखंडों के 1661 युवाओं को अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण दिया गया था। इस बार सभी प्रखंडों को कवर किया जाना है। इस काम में संबंधित प्रखंडों के गैर सरकारी संगठनों की भी सहायता ली जाएगी। साथ ही कोशिश होगी कि अधिक से अधिक लाभुकों को रोजगार से जोड़ा जाए।
उन्होंने बताया कि संस्थान मासिक गृह पत्रिका प्रकाशित कर रहा है। इसके कंटेंट को सर्वत्र सराहा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: