शनिवार, 26 सितंबर 2009

जन शिक्षण संस्थानों के चेयरमैनों की मीटिंग दिल्ली में

नई दिल्ली 27 सितंबर। देश भर में फैले लगभग दो सौ से ज्यादा जन शिक्षण संस्थानों के चेयरमैनों की मीटिंग नई दिल्ली में आगामी 14 नवंबर को होनी है। इस मीटिंग का मकसद जन शिक्षण संस्थानों को अनौपचारिक व्यावसायिक प्रशिक्षण के मामले में और भी असरदार बनाना है।
जन शिक्षण संस्थान बक्सर के चेयरमैन श्री निर्मल कुमार सिंह की पहल पर आयोजित इस मीटिंग में बड़ी संख्या में चेयरमैनों के भाग लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है। जानकारों का कहना है कि यह अपने किस्म की पहली मीटिंग है। अभी तक जन शिक्षण संस्थानों के चेयरमैनों का कोई फोरम नहीं है, जिसके तहत इस तरह की मीटिंग हो सके। संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस मीटिंग में एक फोरम बनाने पर भी विचार किया जाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि सभी जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्रायोजित हैं, जिनका उद्देश्य समाज के वंचित युवाओं को रोजगारमूलक व्यावसायिक प्रशिक्षण देना है। ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।