गुरुवार, 25 सितंबर 2008

कृषि ऋण प्रदान करने वाले बैंक

अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों, जिसमें कृषि एक प्रमुख क्षेत्र है, को उचित ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैंको का राष्ट्रीयकरण किया गया था। सर्वांगीण विकास को गति देने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन की आवश्यकता होती है। सरकार ने बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 2004-05 से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष से तीन वर्ष तक कृषि क्षेत्र में ऋण आवंटन को दोगुणा करे। सरकार की विशेष रूचि और 11वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि के लिए विशेष बज़ट आवंटन के मद्देनजर किसानों पर निर्भर है कि वे बैंको द्वारा प्रदत्त योजना से किस हद तक लाभ उठाते हैं। कुछ राष्ट्रीय बैंकों की ऋण योजना निम्न प्रकार है-

इलाहाबाद बैंक (www.allahabadbank.com)

किसान शक्ति योजना


किसान अपनी पसंद के कार्य में ऋण का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र


किसी मार्ज़िन की जरूरत नहीं

निजी/घरेलू उद्देश्य के लिए 50 प्रतिशत तक के ऋण राशि का उपयोग किया जा सकता है जिसमें साहूकारों के ऋणों की पुनर्अदायगी भी शामिल होगी।

आँध्रा बैंक (www.andhrabank-india.com)

आँध्रा बैंक किसान ग्रीन कार्ड

निज़ी दुर्घटना बीमा योजना के अधीन सुरक्षा (पी.ए.आई .एस)

बैंक ऑफ बड़ौदा (www.bankofbaroda.com)

शुष्क भूमि कृषि के लिए सेकेण्ड हैण्ड ट्रैक्टर्स खरीद योज़ना
डीलर्स/वितरक/कृषि आगत के व्यापारी/ पशुधन के लिए आवश्यक पूँज़ी

कृषि औज़ारों को किराये पर लेना

बागवानी का विकास

डेयरी का विकास

डेयरी, सुअर पालन, मुर्गी पालन, रेशमकीट पालन इत्यादि में कार्यरत यूनिटों के लिए कार्यगत पूँज़ी।

कृषि औज़ारों, साधनों, बैलों की ज़ोड़ी, सिंचाई सुविधाओं के सृज़न हेतु अनुसूचित जाति/जनज़ाति वर्गों को वित्तीय सहायता।

बैंक ऑफ इंडिया (www.bankofindia.com)

स्टार भूमिहीन किसान कार्ड - साझेदारों, काश्तकारी किसानों के लिए।
किसान समाधान कार्ड - फसल उत्पादन एवं अन्य संबंधित निवेशों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
बैंक ऑफ इंडिया शताब्दी कृषि विकास कार्ड- किसानों के लिए कहीं भी किसी भी समय बैंकिंग के लिए इलेक्ट्रॉनिक कार्ड

संकर बीज़ उत्पादन, कपास उद्योग, गन्ना उद्योग इत्यादि में ठेका कृषि के लिए अनुदान

स्वयं सहायता समूह के लिए विशेष योजना और महिलाओं को सशक्त बनाना

स्टार स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (एस. एस.पी .एस)- किसानों के लिए उद्यमीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु नई पहल।

फसल ऋण- 7 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से 3 लाख रुपये तक।

सहयोजित सुरक्षा- 50 हज़ार रुपये तक, किसी प्रकार के प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं, परन्तु 50 हज़ार से ऊपर के लिए भारतीय रिज़र्व बैंक के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

देना बैंक (www.denabank.com)
देना बैंक- गुज़रात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं दादरा व नगर हवेली एवं केन्द्र शासित प्रदेश में विशेष रूप से सक्रिय

देना किसान गोल्ड क्रेडिट कार्ड स्कीम
10 लाख रुपये तक की अधिकतम ऋण सीमा

बच्चों की शिक्षा को मिलाकर घरेलू व्यय हेतु 10 प्रतिशत का प्रावधान

9 वर्षों तक दीर्घावधि पुनर्अदायगी अवधि

कृषि औज़ारों, ट्रैक्टरों, फव्वारा सिंचाई पद्धति, ऑयल इंजन, इलेक्ट्रिक पंप सेट जैसे कृषि उपकरण पर निवेश के लिए ऋण की उपलब्धता

7 प्रतिशत की दर से 3 लाख रुपये तक अल्पावधि फसल ऋण

15 दिनों के भीतर ऋणों का निपटान

50 हज़ार रुपये तक कृषि ऋणों के लिए कोई प्रतिभूति नहीं तथा एग्री- क्लीनिक और एग्री बिज़नेस ईकाई की स्थापना हेतु 5 लाख रुपये।

इंडियन बैंक (www.indianbank.in)

उत्पादन ऋण - फसल ऋण, चीनी मिल के साथ समझौता और किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पट्टेदार, बँटाईदार व मौखिक पट्टेदार को फसल ऋण
कृषि संबंधी निवेश ऋण - भूमि विकास, सूक्ष्म व लघु सिंचाई, कृषि कार्यों में मशीन का प्रयोग, रोपाई व बागवानी
कृषि संरचित ऋण - किसान बाइक, कृषि बिक्रेता बाइक, कृषि क्लिनिक एवं कृषि व्यवसाय केन्द्र
कृषि विकास के लिए समूह ऋण/उधार - संयुक्त साझेदार समूह या स्व-सहायता समूह को ऋण
नवीन कृषि क्षेत्र - ठेका कृषि, जैविक कृषि, ग्रामीण भंडार गृह, कोल्ड स्टोरेज, औषधीय व सुगंधीय पौधे, जैव ईंधन फसल आदि
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (www.obcindia.com)

ओरिएंटल ग्रीन कार्ड (ओ.जी.सी.) योजना
कृषि ऋण हेतु कम्पोज़िट क्रेडिट योजना

शीत भंडारण/गोदाम की स्थापना

वित्त पोषण कमीशन एजेन्ट

पंज़ाब नेशनल बैंक (www.pnbindia.com)

पी.एन.बी. किसान सम्पूर्ण ऋण योज़ना
पी.एन.बी. किसान इच्छा पूर्ति योजना

शीत भंडारण प्राप्तियों की गिरवी के बदले आलू/फसलों का उत्पादन

स्व-प्रेरित संयुक्त कृषक

वन नर्सरी का विकास

बंजरभूमि विकास

खुखड़ी/मशरूम, झींगापन एवं कुकुरमुत्ता झींगा उत्पादन

दुधारू पशुओं की खरीद एवं देखभाल

डेयरी विकास कार्ड स्कीम

मछली पालन, सुअर पालन, मधुमक्खी पालन हेतु योज़ना

स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद (www.sbhyd.com)

फसल ऋण एवं कृषि गोल्ड ऋण
कृषि उत्पाद का विपणन

शीत भंडार/निज़ी गोदाम

लघु सिंचाई एवं कुँआ खुदाई योजना/पुराने कुँओं के विकास की योजना

भूमि विकास वित्त पोषण

ट्रैक्टर, पावर टिलर एवं औज़ारों की खरीद

कृषि भूमि/परती/बंजर भूमि की खरीद

किसानों के लिए वाहन ऋण

ड्रिप सिंचाई एवं छिड़काव

स्वयं सहायता समूह

एग्री क्लीनिक एवं कृषि व्यापार केन्द्र

युवा कृषि प्लस योज़ना

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (www.statebankofindia.com)

फसल ऋण योज़ना (ए. सी. सी.)
अपने परिसर में उत्पाद का भंडारण एवं अगले मौसम के लिए ऋणों का नवीनीकरण

किसान क्रेडिट कार्ड योज़ना

भूमि विकास योजना

लघु सिंचाई योज़ना

संयुक्त फसल कटाई मशीन की खरीद

किसान गोल्ड कार्ड योज़ना

कृषि प्लस योज़ना - ग्रामीण युवा को ट्रैक्टर को किराए पर दिलाना

अर्थियाज़ प्लस स्कीम- कमीशन एजेन्टों के लिए

ब्रॉयलर प्लस योज़ना- ब्रॉयलर कृषि

अग्रणी बैंक योजना

सिंडीकेट बैंक (www.syndicatebank.com)

सिंडीकेट किसान क्रेडिट कार्ड (एस. के. सी. सी.)
सोलर वाटर हीटर योज़ना

एग्री क्लीनिक एवं कृषि व्यापार केन्द्र

विज़या बैंक (www.vijayabank.com)

स्वयं सहायता समूहों को ऋण
विज़या किसान कार्ड

विज़या प्लान्टर्स कार्ड

के. वी. आई. सी. मार्जिन मनी स्कीम- कारीगरों एवं ग्रामीण उद्योग के लिए

महत्वपूर्ण बैंकों के लिंक

पंज़ाब बैंक (www.bankofpunjab.com)
बैंक ऑफ राज़स्थान (www.bankofrajasthan.com)

केनरा बैंक (www.canbankindia.com)

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया (www.centralbankofindia.com)

कॉर्पोरेशन बैंक (www.corpobank.com)

इंडियन बैंक (www.indianbank.in )

इंडियन ओवरसिज़ बैंक (www.iob.com)

भारताय औद्योगिक विकास बैंक (www.idbibank.com)

ज़म्मू एवं कश्मीर बैंक लिमिटेड (www.jkbank.net)

स्टेट बैंक ऑफ मैसूर (www.mysorebank.com)

यूनाईटेड बैंक ऑफ इंडिया (www.unitedbankofindia.com)

यू. टी. आई. बैंक (www.utibank.com)

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (www.unionbankofindia.in )

कोई टिप्पणी नहीं: